रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 मई। 10-12 वीं के काफी ऐसे छात्र हैं जो कि अपने रिजल्ट को लेकर बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं है उन्हें सीबीएसई एक और मौका दे रहा है।। ऐसे सभी छात्र अपनी कॉपी (उत्तर पुस्तिका)प्राप्त करके दोबारा कॉपी चेक करा सकते हैं। सीबीएसई ने इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है 21 मई से दिए गए शेड्यूल के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। यदि किसी छात्र को लगता है कि उसके अंक सही से नहीं दिए गए हैं तो स्कैन की गई उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त करके अंकों के सत्यापन और रिवैल्युएशन के लिए निर्धारित समय सीमा के अंदर आवेदन कर सकते हैं। 12 वीं के छात्र 21 आज से 27 मई के बीच 700 प्रति विषय शुल्क के साथ अपनी स्कैन कॉपी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद वे 28 मई से 3 जून तक मार्क्स वेरिफिकेशन और रिवैल्युएशन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए ?500 प्रति उत्तर पुस्तिका जबकि रिवैल्युएशन के लिए ?100 प्रति प्रश्न के हिसाब से आवेदन शुल्क देना होगा। दसवीं के छात्र 27 मई से 2 जून के बीच ?500 प्रति विशेष शुल्क के साथ स्कैन की गई आंसर शीट के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके बाद 3 जून से 7 जून तक वेरिफिकेशन और रिवैल्युएशन की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं छात्रों को वेरिफिकेशन के लिए ?500 और रिवैल्युएशन के लिए प्रत्येक प्रश्न का ?100 शुल्क देना होगा।
छात्रों को आवेदन करने के लिए सीधे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ष्ड्ढह्यद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ पर होम पेज पर दिए गए रिवैल्युएशन और री वेरिफिकेशन लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना पंजीकरण करना है। और अकाउंट बनाकर लॉगिन कर लेना है इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरना है और आवेदन शुल्क के साथ सबमिट कर देना है।