रायपुर
9 जुलाई को आम हड़ताल
21-May-2025 10:20 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 मई। देश के 10 प्रमुख केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व स्वतंत्र फेडरेशनों के संयुक्त मंच ने श्रम कानूनों में बदलावों, निजीकरण की नीतियों पर मंगलवार को विरोध दिवस मनाया। रायपुर डिवीजन इंश्योरेंस एम्पलाइज यूनियन ने भोजनावकाश के दौरान प्रदर्शन कर सभाएं ली गई द्य इसके माध्यम से केंद्र के प्रस्तावित बीमा संशोधन अधिनियम का विरोध करते हुए एल आई सी में तृतीय व चतुर्थ संवर्ग में तत्काल नई भर्ती करने व बीमा प्रीमियमों से जी एस टी हटाए जाने की मांग पर 9 जुलाई की हड़ताल को पुरजोर रूप से सफल बनाने का आव्हान किया गया। मंडल कार्यालय पर आयोजित प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महासचिव धर्मराज महापात्र ने कहा कि एल आई सी के शेयरों को पुन: विनियोजित किये जाने के कदमों का हम कड़ा विरोध करते है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे