रायपुर
कहां हैं गौ सेवक
21-May-2025 10:13 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 मई। यह गाय राजधानी के बुढ़ापारा स्थित हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर के आसपास विचरण करती है। बीते एक डेढ़ वर्ष से उस पर आते जाते नजर रखने और रोटी देने वालों ने ही यह तस्वीर साझा की है। इनका कहना है कि यह गाय लगभग 1-2 वर्ष से कमजोर होते जा रही है एवं अब हड्डी का ढांचा बन गई है?। बड़ी मुश्किल से चलती फिरती है। समस्त गौ सेवकों, गौ रक्षक संस्थाओं, पशु चिकित्सा विभाग एवं गौशाला संचालित करने वालों से मार्मिक अपील है कि इस गाय को तड़पते हुए मरने से बचाकर इसकी चिकित्सा की व्यवस्था कर गौ सेवा का पुण्य ले सकते हैं । वैसे यह भी बताया गया है कि ऐसे ही गौ वंश के इलाज के लिए सरकारों ने एंबुलेस और न जाने कौन-कौन सी योजनाएं चलाईं हैं। इसी तरह से गौ सेवा का शोर मचाने वाले भी सामने आ सकते हैं ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे