रायपुर
वार्डों में भाजपा की तिरंगा यात्रा
21-May-2025 10:12 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 21 मई। भाजपा शहर जिला ने 31 मई तक कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं। अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने बताया कि आज और कल अब मंडल स्तरीय तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी। उसके पश्चात 23 से 25 मई तक रायपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। 25 मई को पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात श्रवण कार्यक्रम किया जाएगा।, 26 मई को एक देश एक चुनाव के परिपेक्ष्य में जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन तय किया गया है ।साथ ही 23 और 24 मई को पुण्य श्लोका महारानी अहिल्या बाई होलकर के जीवन पर प्रदर्शनी का आयोजन , 25 और 26 मई को स्कूल , कॉलेज और हॉस्टलों में गोष्ठी, 26 एवं 27 मै को जिला स्तरीय गोष्ठी एवं 31 मई को महारानी अहिल्या बाई होलकर की जन्म जयंती पर महिला मोर्चा हेतु विशेष गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे