रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 मई। निगम सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने बुधवार को वार्ड 13 में नालों नालियों की बारिश पूर्व सफाई का निरीक्षण किया। राठौड़ ने वार्ड में टोटीविहीन सार्वजनिक नल से पेयजल बहते हुए देखा, तो उसमें तत्काल टोटी लगाने निर्देशित किया।सभापति ने एबीवीपी कार्यालय देवेन्द्र नगर के समीप के जाम नाले के मुहाने की सफाई करवाकर नाले का निकास खुलवाने और सामने जलभराव की समस्या दूर करने टिम्बर भवन होते हुए गुजराती स्कूल मार्ग तक नया नाला निर्माण का प्रस्ताव भेजने कहा।
पारस नगर नाले की तले तक सफाई करवाने निर्देशित किया। सभापति ने वार्ड 13 क्षेत्र में नालों पर बनाये गए अवैध पाटों को तोडऩे , टूटे - फूटे नालों में आवश्यक सुधार और मरम्मत करवाने कहा।
सभापति ने देवेन्द्र नगर सेक्टर - 3 क्षेत्र में नाले के ऊपर बनाये गए मकानों के मालिकों को जोन से तत्काल नोटिस जारी कर कार्यवाही करवाने निर्देशित किया है। इस दौरान पार्षद एवं निगम वित्त विभाग के अध्यक्ष महेन्द्र खोडियार, जोन के अधिकारी उपस्थित रहे।