रायपुर

रायपुर, 21 मई। विप्र कला, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में शिक्षा विभाग के अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया। मुख्य अतिथि अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान आपका जो अनुभव रहा ,आपने जो सीखा, विद्यार्थियों को पढ़ाने में जरूर उनका उपयोग करें और एक अच्छा शिक्षक बने। यही हम सब की शुभकामनाएं हैं। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.मेघेश तिवारी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक को हमेशा अपडेट रहना चाहिए ,इसलिए जब तक आप एक अच्छे विद्यार्थी रहेंगे तब तक एक अच्छे शिक्षक रहेंगे। इस अवसर पर एकेडमिक अचीवर का पुरस्कार आकाश कुमार सलाम, मोस्ट हेल्पफुल पर्सनालिटी करण हिरवानी और शुभम दास को प्रदान किया गया। बेस्ट डांसर का अवार्ड आशीष सिंह तोमर को मिला। लीजेंड पर्सनालिटी शुभम वर्मा बना। इस अवसर पर अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने अपने अनुभव सांझा किया। अपने सहयोग और सुझाव के माध्यम से विप्र महाविद्यालय के विकास में हमेशा सहभागी बनने के लिए सभी विद्यार्थी ने रुचि दिखाई।
मिस्टर इवनिंग योगेश एवं मिस इवनिंग पायल को चुना गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. दिव्या शर्मा सहित शिक्षा विभाग के समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।