रायपुर

सरगुजा में गरज-चमक के साथ बारिश
21-May-2025 10:07 PM
सरगुजा में गरज-चमक के साथ बारिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 21 मई। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण बुधवार की शाम सरगुजा जिला के अंबिकापुर सहित कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई। बारिश होने के कारण तापमान में तीन से चार डिग्री गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के दक्षिणी और उत्तरी सरगुजा के19 जिलों में आंधी के साथ भारी बारिश का अलर्ट है।

जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण सरगुजा में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है,बारिश के चलते सरगुजा के औसतन तापमान में दो से चार डिग्री तक गिरावट आई है। मौसम विभाग के मुताबिक 22 और 23 मई को भी सरगुजा में भारी बारिश का अनुमान है।


अन्य पोस्ट