रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 मर्र्र्ई। शहर में देर रात बदमाशों का आतंक बढ़ गया है। रात में ये बदमाश सूनसान जगहों पर राहगीरों का रास्ता रोककर मारपीट और छिनताई कर रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में तेलीबांधा इलाके में एक डिलिवरी बॉय के साथ बदमाशों ने मारपीट कर दी। जान से मारने की धमकी देकर चाकू से हमला कर दिया। वहीं एक अन्य मामले में चरित्र शंका पर पति ने पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। इन दोनों हमलों में पीडि़त की हालत गंभीर बताई जा रही है। मोहम्मद अमन एजाज ने कल शाम तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह आदर्श नगर मोवा में रहता है। और डिलिवरी बॉय का काम करता है। 19 की रात को वह ऑनलाइन आर्डर होने पर जानवरों के लिये सामान छोडऩे जल विहार कालोनी तेलीबांधा गया था। सामान छोडक़र वापस सुभाष नगर देवार पारा के पारा के पास रात करीबन 2.15 बजे 4-5 लडक़े रास्ते में खड़े थे। जो अमन की गाड़ी रूकवाकर गाली गलौज करने लगे जिसे मना करने पर मना करने गाडी़ को धक्का देकर गिरा दिया। और हाथ मुक्का और अपने पास रखे चाकू से अमन की पीठ पर वार कर दिया।
उधर टिकरापारा इलाके में मंदिर के पास शराब पीने से मना करने पर सलमान, दादू, हनी, आलू और उसके दोस्तों ने गौरव के साथ मारपीट कर दी।
गौरव गौरव ने पुलिस को बताया कि वह दुर्गा मंदिर के पास मठपुरैना में रहता है। शनिवार शाम 7.30 बजे शिव मंदिर के पास मठपुरैना में सलमान, दादू, हनी, आलू व अन्य लोग बैठकर शराब पी रहे थे। जिसे वहां पर शराब पीने से मना करने पर सलमान और उसके साथियों ने हम लोग यहीं पर बैठकर शराब पीयेंगे जो करना है कर लो कहकर गाली गलौज कर हाथ मुक्का से गौरव की पिटाई कर दी।