रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 मई। शराब पीने के लिए पैसा न देने पर साफ्टवेयर कंपनी के कर्मी पंकज सिंह की बेगम पिटाई करने वाले 7 बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए । इनमें दो नाबालिग हैं। वहीं दो कांकेर,एक कोरबा निवासी भी है। पुलिस ने इलाके में इनका जुलूस निकाला और अपराध से दूर रहने के नारे लगवाए। सभी आरोपी लडख़ड़ाते, लाठीधारी सिपाही के घेरे में थे।
इन लोगों नें रविवार रात के 11.30 बजे मुजगहन स्थित रिद्धी सिद्धी अपार्टमेंट निवासी पंकज कुमार सिंह को अमन बंजारे एवं उसके 04-05 साथियों द्वारा पैसे नही देने पर प्रार्थी को घर से निकालकर उसे जान से मारने की नीयत से उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से चोट पहुंचाकर फरार हो गये थे। इतना ही नहीं इस पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल भी किया। और अमन को रायपुर का किंग बताते रहे। मुजगहन पुलिस धारा 296, 351(2), 331(2), 109, 191(2), 191(3) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर तलाश शुरू की। दिन भर की तलाशी अभियान के बाद अमन बंजारे, राघव पटेल, साजन बंजारे, अनिल कुमार, प्रियांशु चंद्र तथा 2 नाबालिग को गिरफ्तार कर किया।
गिरफ्तार -अमन बंजारे पिता सालिक कुमार बंजारे उम्र 20 वर्ष मकान नंबर 73 लोटस पार्क बोरिया कला मुजगहन। राघव पटेल पिता राघवेंद्र पटेल उम्र 20 वर्ष एलआईजी 48 बोरियाकला स्थाई पता उदय नगर शिव मंदिर के पास कांकेर। साजन बंजारे पिता ननका बंजारे उम्र 19 वर्ष साकिन सतनामी मोहल्ला तेलीबांधा। अनिल कुमार पिता पिता हरीश कुमार उम्र 19 वर्ष जी 48 बोरियाकला स्थाई पता मार्बन पर कलेक्टर बंगला के पीछे कांकेर। प्रियांशु चंद्र पिता नंदकुमार चंद्र उम्र 20 वर्ष सा सपह 48 बोरियाकला स्थाई पता को दिया नर्सरी मोहल्ला कोरबा।