रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 मई। दिसंबर में भारत दक्षिण अफ्रीका की पुरूष टीमों से पहले रायपुर में महिला ओडीआई विश्व कप-25 के मैच भी खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट भारत में 29 सितंबर से 26 अक्टूबर तक आयोजित है। जिसका फाइनल मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। अन्य मेजबान शहरों में रायपुर, विशाखापट्टनम, तिरुवनंतपुरम और इंदौर शामिल हैं। बताया जा रहा हैं कि कम से कम दो मैच नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट कि पूरा फिक्चर अगले कुछ दिनों में आईसीसी जारी कर देगा।इन स्थानों में से, केवल विशाखापट्टनम ने पहले एक अंतरराष्ट्रीय महिला मैच की मेजबानी की है। और रायपुर में महिला टीम का यह पहला मैच होगा।
मेजबान के रूप में, भारत पहले ही टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की कर चुका है, जबकि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका भी पहले से क्वालीफाई कर चुके हैं।
यह भारत द्वारा आयोजित पहला 50-ओवर का महिला वर्ल्ड कप होगा जब से 2013 में आखिरी बार इसकी मेजबानी की गई थी, जिसमें भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई थी। भारत ने 2016 में महिला टी20 वल्र्ड कप की भी मेजबानी की थी। 2025 संस्करण 2022 टूर्नामेंट के समान प्रारूप का पालन करेगा, जिसमें आठ टीमें 31 मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगी।