रायपुर

शिवनाथ में चोरी एक और गिरफ्तार, 35 लाख के जेवर बरामद
20-May-2025 10:19 PM
शिवनाथ में चोरी एक और गिरफ्तार, 35 लाख के जेवर बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 मई। बीते 4 अप्रैल को  शिवनाथ एक्सप्रेस चोरी कांड में जीआरपी ने एक आरोपी से 35 लाख के जेवर और बरामद किया है। इनकी जब्ती के लिए पुलिस ने शेखर को दोबारा रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी।

जीआरपी के मुताबिक पूर्व में  जब्त 65 लाख के जेवर की पहचान कराए जाने पर  प्रार्थिया हिना पटेल ने बताया गया कि उक्त आभूषणों के अलावा कुछ आभूषण और थे। जिसमें 1 सोने का हार हीरा जड़ा हुआ, 06  सोने की चूड़ी हीरे लगे हुए, दो जोड़ कान का लटकन हीरे जड़े हुए, 01 सोने का कड़ा, 02  अंगूठी हीरे लगे हुए एवं एक नग घड़ी भी चोरी हुई है।

जिसका एफआईआर के वक्त  घबराहट व भूलवश उल्लेख नहीं कराया जा सका था। इस पर शेखर को  पुन: पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ में  बताया कि उक्त जेवरात आरोपी संतोष साव उसके पास लेकर आया था जिसे उसने नहीं खरीदा। संतोष साव से पूछताछ करने पर जेवरात अपने घर राउरकेला में छुपाकर रखना बताया। जीआरपी की टीम  राउरकेला पुलिस के सहयोग से संतोष के घर थाना प्लांट साइट, पोस्ट राउलकेला, जिला सुन्दरगढ़ (उडि़सा) में दबिश दी।  जहां से प्रकरण 1 नग सोने का हार हीरा जड़ा,6  सोने की चूड़ी हीरे जड़े, 2 जोड़ कान का लटकन हीरे जड़े ,1 नग सोने का कड़ा,2 नग अंगूठी हीरे जड़े और 1 नग घड़ी (रिसॉट कम्पनी )  10000/- रूपये नगद कुल कीमत 35,00,000/- रूपए जप्त किया गया है। इस तरह से इस मामले में आरोपियों से लगभग एक करोड़ रूपए के जेवर आदि जप्त किये गये हैं।

इससे पहले जीआरपी ने पिछले सप्ताह एक चोर और एक ज्वेलर को गिरफ्तार किया था। इनमें  संतोष साव उर्फ अफरीदी 34 निवासी ट्राफिक गेट होटल राधिका गली थाना प्लांट साइट पोस्ट राउलकेला जिला सुन्दरगढ़ , अब्दुल मन्नान पिता जब्बार मन्नान उर्फ सुरेश मिश्रा 55 कुरैसी मोहल्ला नाला रोड थाना प्लांट साईड राउरकेला जिला सुंदरगढ़ शेखर प्रसाद दास 42  भूतनाथ गली हनुमान मंदिर के पास वार्ड नं 37 पुराना टैक्स स्टेण्ड थाना प्लांट साईट जिला सुन्दरगढ़ ओडिशा शामिल हैं।


अन्य पोस्ट