रायपुर

सुषमा ने ही मंजूर किया था एम्स
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 मई। टाटीबंध स्थित एम्स हॉस्पिटल के गेट चार नंबर के पास चौक का निर्माण किया जाएगा। चर्चा है कि इस चौक पर छत्तीसगढ़ को एम्स देने वाली पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री स्व सुषमा स्वराज की स्मृति में उनकी प्रतिमा लगाई जाएगी।निगम मे स्वास्थ्य विभाग की अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनिल चंद्राकर और उनके पति पूर्व पार्षद सुनील चंद्राकर ने निगम के अफसरों के साथ स्थल निरीक्षण किया। और शीघ्र चौक निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए। इस दौरान जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल,ईई अभिषेक गुप्ता सहित सम्बंधित जोन अधिकारी भी साथ रहे ।
बीएसयूपी कॉलोनी में निगम ने पाईप बदला
जोन 6 के रावतपुरा कॉलोनी बीएसयूपी आवासीय परिसर में बोरवेल का पुराना पाईप अचानक फट जाने के कारण से तीनमंजिला आवासीय परिसर में पेयजलापूर्ति ठप हो गई थी। इसकी सूचना पर जल विभाग के उपअभियंता हिमांशु चंद्राकर की टीम ने नई पाईप डाल शाम नियमित जला पूर्ति करने की जानकारी दी ।
विधायक पुरंदर मिश्रा ने निगम के आयुक्त विश्वदीप के साथ शंकर नगर नाला क्षेत्र में बारिश पूर्व सफाई का निरीक्षण किया। उन्होने आनंद नगर, आनंद विहार का एक्सप्रेस वे के नीचे से निकलने वाले गन्दे पानी की बारिश के दौरान सुगम निकासी को लेकर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। उनके साथ जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय से जोन स्वास्थ्य अधिकारी पूरन कुमार ताण्डी भी रहे ।