रायपुर

साइबर ठगी: बीएन सिक्योरिटी और वियतमान टूर के नाम पर दो लोगों से पौने तीन करोड़ की ठगी
20-May-2025 6:49 PM
साइबर ठगी: बीएन सिक्योरिटी और वियतमान टूर के नाम पर दो लोगों से पौने तीन करोड़ की ठगी

गुगल विज्ञापन और इंस्टाग्राम के माध्यम से हुआ फ्राड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 मई। राजधानी में साइबर ठगी का मामला सामने आया है। जिसमे अज्ञात व्यक्ति ने गुगल, सोशल मीडिया के माध्यम से इन्वेश्ट करने पर प्रॉफिट और ऑनलाइन विदेश टूर का झांसा देकर दो लोगों से पौने तीन करोड़ की धोखाधड़ी हो गई। 

गुढिय़ारी इलाके में हेमन्त कुमार जैन के साथ गुगल के माध्यम से फ्रॉड हो गया। बीएन राठी सिक्योरिटी कम्पनी में इन्वेशट करने के नाम पर 2.70 करोड़ रूसपए की ठगी हो गई।

पुलिस के मुताबिक हेमंत जैन ने गुढिय़ारी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दो माहीने पूर्व उसके मोबाइल पर गुगल पर  क्चठ्ठ क्रड्डह्लद्धद्ब ह्यद्गष्ह्वह्म्द्बह्लद्बद्गह्य ष्शद्वश्चड्डठ्ठ4  कम्पनी का विज्ञापन आया था। जिसमें निवेश करने पर आकर्षक लाभ देने की बात कही। हेमंत के लिंक को क्लिक करने पर उसे एक वाट्स आप ग्रुप में एड कर दिया गया। जिसमें बी एन राठी कम्पनी का एक लिंक दिया गया। और कम्पनी की आरे से अलग-अलग नम्बरों से फोन कर निवेश करने पर डबल मुनाफा देने का झांसा दिया गया। हेमंत उसके झासे में आ गया। और उसने  12 मार्च से 30अप्रैल के बीच उसके बताए खाता में करीबन 2,65,900,00 रूपये ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद किसी अन्य नम्बर से एक व्यक्ति ने फोन पर कहा कि वह व्यक्ति अस्पताल में है ओर अब बात नही कर सकता । फिर दूसरे नम्बरों से कॉल कर अज्ञात व्यक्ति ने 12,50,000 लाख निवेश करने पर  5 करोड़ रूपये वापस देने का झांसा देने लगे।  इस पर शक हेमंत ने ें हैदराबाद स्थित कम्पनी के कार्यालय में जाकर पुछताछ करने पर पता चला कि वह फर्जी कम्पनी है। आनलाईन ठगी होने की शिकायत हेमंत ने सायबर काइम पोर्टल में दर्ज कराया। सिविल लाइन पुलिस ने पवन कुमार की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ 318-4  का अपराध दर्ज किया है। पवन कुमार कांकरिया ने पुलिस को बताया कि वियतमान टूर बुकिंग करने के नाम पर दिल्ली के टूर ट्रेव ओरा ट्रेवल्स कम्पनी ने धोखाधड़ी कर दी। ट्रीप बुक करने के नाम से 8,08000 लाख रूपए को धोखे से ले लिए।

गर्मियों की छुट्टी होने के कारण पवन ने परिवार के साथ घूमने जाने का प्लान बनाया। वे वियतमान जाने वाले थे। इसके लिए यूट्यूब और अन्य माध्यमों से जानकारी ली। जिसके बाद ससने इंस्टाग्राम के माध्यम से  टूर ट्रेव ओरा जो कि दिल्ली की कम्पनी है में इंस्टाग्राम में दिए नम्बर से फोन कर जानकारी मांगी। जिसमें ट्रेवओरा कम्पनी के कर्मचारी करण सिंह, मालिक केतन सलूजा, एवं विहान से इस बारे मे चर्चा हुई। जिसके बाद कोटेशन भेजा गया। उनके मांगी रकम को 6 किस्तों में 8,08000 रूपए का भुगतान कर दिया गया। जिसके बाद आरोपी कम्पनी मे फोन कर जानकारी लेने पर टालमटोल करने लगे। बार-बार उनके द्वारा जल्दी ही बुकिं ग हो जाएगी कह कर झांसा देते रहे। जब पैसा वापसी की मांग की गई तो, कंपनी व उनके कर्मचारी को फोन बंद आने लगा। जिसके बाद आज तक ट्रेव ओरा कम्पनी की आरे से न कोई बुकिंग और न ही पैसा वापस किया गया। इस पर ठगी होने के शक में पवन कांकरिया ने सिविल लाइन थाना में आरोपीकम्पनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस 318-(4), 3(5)का अपराध दर्ज किया है। प्रार्थी से पूछताछ कर दिए गए लिंक के माध्यम से आरोपी की पतासाजी जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट