रायपुर

दुकान में सेंधमारी, 62 हजार की शराब पार
20-May-2025 6:42 PM
दुकान में सेंधमारी, 62 हजार की शराब पार

रायपुर, 20 मई। मांढर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में शुक्र-शनि की रात में चोरी हो गई। अज्ञात चोर दुकान की दिवार फांद कर वहां से 22 पेटी 62 हजार की शराब चोरी कर ले गए। 

शराब दुकान के मैनेजर प्रशांत ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रशांत ने बताया कि मांढर में अंग्रेजी और देशी शराब दुकान है। जिसे रोज की तरह रात में दुकान बंद कर प्रशांत घर चला गया था। रात में वहां पर सुरक्षाकर्मी गजानंद चतुर्वेदी एवं टिकेश्वर चतुर्वेदी ड्यूटी पर थे। 18 की सुवह गार्ड गजानंद चतुर्वेदी ने कॉल कर बताया कि दुकान के पिछे की दिवार पर छेद हो गया है दिवाल का ईट वही पर पड़ा है। सूचना पर प्रशांत ने दुकान में जाकर देखा तो दुकान के अन्दर रखी शराब की 22 पेटीयंा नहीं था। अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। गल्ले में रखे नगदी नहीं थे। दुकान के पिछे दिवार में छेद था।  कोई अज्ञात चोर  दुकान की दिवार में छेद कर दुकान के अन्दर से शराब की पेटी चोरी कर ले गया।


अन्य पोस्ट