रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 मई। संगीत संस्था सुर-बिहान मैडिकोज ने एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर आपरेशन सिंदूर को पराक्रमी सैनिकों को सांगीतिक बधाई प्रेषित किया। रविवार को 3 घंटे चले कार्यक्रम में चिकित्सक सदस्यों ने देशभक्ति पूर्ण समूह, युगल और एकल गीत प्रस्तुत कए। डॉ. विप्लव दत्ता ने आ अब लौट चलें, डॉ. अरविन्द नेरल छोडों कल की बातें, डॉ. किशोर झा ऐ मेरे प्यारे वतन, डॉ. संतोष सोनकर सुनो गौर से दुनिया वालो और डॉ. वर्षा मुंगुटवार ने आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं गानें प्रस्तुत किये। डॉ. एस. एन. गोले ने मां एं तेरी मिट्टी बुलाये उच्च स्तर की संगीतमय प्रस्तुति दी। डॉ. विभा पात्रे के देश मेरा रंगीला, डॉ. राम गोपाल- ऐ वतन-वतन आबाद रहे तू. डॉ. वंदना देवांगन ये मेरे वतन के लोगों, डॉ. मान्या ठाकुर तेरी मिट्टी में मिल जावां, डॉ. नूतन ढाबरे वंदे मातरम, डॉ. देवप्रिय रथ ताकत बतन की हमसे है. डॉ. आकाश लालवानी के ओ देश मेरे ने को स्वर दिया।
उपस्थित सभी लोगों में देशप्रेम की भावना का संचार किया। एकल गीतों के पश्चात सदस्यों ने समूह और युगल गीतों के रूप में मां तुझे सलाम, जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिडिय़ा, मेरे देश की धरती और मेरा कर्मा तू जैसे ओजस्वी गीत प्रस्तुत किए गए।