रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 मई। अभनपुर पुलिस ने महिला पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है। जगदीश सोनवानी ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोनम उसकी लडक़ी है 2010 में ग्राम भटगांव के टिकमचंद चतुर्वेदी के साथ उसका विवाह हुआ था। शादी के कुछ दिनों बाद टिकमचंद चतुर्वेदी अपनी पत्नी सोनम चतुर्वेदी के चरित्र पर शक कर आए दिन झगड़ा करता था। इसी बात को लेकर शुक्रवार रात को दोनों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान टिकमचंद ने सोनम को जान से मारने की धमकी देकर डण्डे से हमला कर दिया। हमले में सोलम को सिर में गंभीर चोट आई जिसका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है।
सोनम के बेटे ने ये सारी बात अपने नाना जगदीश सोनवारी को बताई। इसके बाद जगदीशने इसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 296, 115-2, 351-2, 3(5) का अपराध दर्ज कर टिकमचंद को हिरासत में लिया।