रायपुर

मोदी 22 को करेंगे उरकुरा-अंबिकापुर स्टेशन का लोकार्पण
19-May-2025 10:56 PM
मोदी 22 को करेंगे उरकुरा-अंबिकापुर स्टेशन का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 19 मई। पीएम नरेंद्र मोदी 22 मई को अमृत भारत योजना के तहत पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल  लोकार्पण करेंगे।

श्री मोदी बीकानेर के पास पाकिस्तान सीमा से सटे देशनोक रेलवे स्टेशन से इस मेगा प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे। इसी मंच से वे देशभर के दूसरे 102 स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन भी करेंगे। उरकुरा में होने वाले कार्यक्रम के लिए रेल अधिकारियों ने राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात कर आमंत्रित किया।

इनमें रायपुर से लगे उरकुरा और अंबिकापुर भी शामिल हैं। रेल प्रशासन ने इस पुनर्विकसित उरकुरा स्टेशन का सोमवार को मीडिया भ्रमण आयोजित किया । इस दौरान मंडल रेल अधिकारी स्टेशन में विकसित किए गए स्टेशन बिल्डिंग विशाल, सर्कुलेटिंग एरिया और पोर्च,नया वेटिंग रुम और विशाल पार्किंग,मॉर्डन टॉयलेट और अन्य नई व्यवस्थाएं दिखाईं गई।

इस स्टेशन के विकसित होने से उरकुरा से भविष्य में जल्द ही यहां कुछ और एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज  शुरू हो सकेगा । अभी कई पैसेंजर ट्रेनें रुकती हैं। इस स्टेशन से उरकुरा से लगे डब्लूआरएस, उरला, भनपुरी, बीरगांव जैसे बड़े इलाके के पांच लाख रहवासियों को सुविधा मिलेगी। उन्हे रायपुर के मुख्य सिविल स्टेशन आने की आवश्यकता नहीं होगी।

दो स्टेशन के पुनर्निर्माण में देरी

अमृत मिशन स्टेशन पुनर्विकास योजना के पहले चरण में देश के 102 स्टेशन को शामिल किया गया था ।इनमें छत्तीसगढ़ से भिलाई, उरकुरा भानुप्रतापपुर, अंबिकापुर शामिल है। बिलासपुर जोन, रायपुर रेल मंडल निर्धारित समय में दो ही स्टेशन विकसित कर पाया। भिलाई और भानप्रतापुर का निर्माण पूरा नही, हो पाया है और काम काफी धीमी गति से चल रहा है। पिछले दिनों जोन महाप्रबंधक ने भी रिव्यू बैठक में इसे रेखांकित किया था।

 

 

 


अन्य पोस्ट