रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 मई। कल दोपहर रायपुर के भाठागांव स्थित बस स्टैंड में बस कंडक्टर और ड्राइवरों के बीच झगड़ा हो गया। इस झगड़े में बीच बचाव करने की बात को लेकर महेश बस के कंडक्टर ने महेंद्रा बस कंडक्टर और ड्राइवर के साथ मारपीट कर दी बस का रास्ता रोककर तोडफ़ोड़ भी की।
पुलिस के मुताबिक महेंद्रा बस के कंडक्टर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गोलू और उसके साथियों ने कल दोपहर सादरणी दरबार के पास पूर्व में हुए झगड़ा शांत कराने की बात को लेकर बस रूकवाकर मारपीट की। राज पति ने बताया कि वह महिन्द्रा बस का ड्राईवर है। रविवार को 1.20 बजे दोपहर बस को भाटागांव बस स्टैंड रायपुर में लाईन में खड़ा कर बस कंडेक्टर सोनू यादव के साथ खाना खाने गया था। तभी महेश बस का कंडक्टर गोलू दूसरे बस के ड्रायवर कंडेक्टर के साथ झगड़ा कर रहा था। जिसे देखकर सोनू उन्हे छुड़ाने गया था। तो गोलू तुम लोग बीच में आकर अच्छा नही किये तुमको देख लुंगा कहकर वहां से चला गया । कुछ देर बाद राजपति अपने बस में सवारी लेकर रायपुर से केसकाल के लिए निकला था। करीबन 2.35 बजे दोपहर माना मोड के पास पहुचा था, तभी महेश बस के कंडेक्टर गोलू अपने अन्य साथियंों के साथ डंडा लेकर रोड के किनारे खड़ा था । आगे यातायात चौकी सिग्नल के पास बस रोकने पर गोलू और उसके अन्य साथी बस पर चढ गयें और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर किसी धारदार चीज से हमला कर दिया। गोलू व अन्य साथी ने डंडे व पत्थर से बस के कांच में तोडफ़ोड़ कर दिया। इसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 296, 115-2, 351-2, 324-4 और 3-5 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।
आरंग के ग्राम अमेठी मोबाइल पर वाईफाई नहीं देने की बात को लेकर लडक़ों के बीच विवाद हो गया। दीपक बर्मन ने गांव के ही तोमन मनहरे के साथ गाली गलौज कर हाथ में पहने कड़ा से सिर मारकर चोट पहुंचाया।
पुलिस के मुताबिक लकेश्वर मनहरे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शनिवार रात को उसका लडक़ा तोमन मनहरे अपने दोस्त के साथ आंगन बाडी के पास बैठा था।उसी समय गांव का दीपक बर्मन आया और मोबाइल में गेम खेलने के लिए वाईफाई मांगने लगा। जिसे तोमन मनहरे ने दीपक को वाईफाई देने से मना कर दिया। इस बात से नाराज दीपक गाली गलौज पर उतारू हो गया। उसने तोमन का गला दबाकर हाथ में पहने कड़ा से उस पर हमला कर दिया। हमले में तोमन लहूलूहान हो गया। झगड़ा होता देख वहां बैठे लडक़ों ने झगड़ा शांत कराया।