रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 मई। राजधानी में पुलिस से बेखोफ बदमाशों ने कल रात एक घर में पथराव कर मालिक ये साथ मारपीट की। मिली जानकारी के अनुसार रिद्धी सिद्धी लोटस सोसायटी में यह घटना हुई। जहां कुछ बदमाशों ने सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति से नशे के लिए पैसे मांगे । नहीं देने पर बदमाश उस पर पिल पड़े और उसके साथ मारपीट की ।और फरार हो गए। इस मारपीट के वायरल वीडियो को देख कर गुंडागर्दी को समझा जा सकता है। जो इन तस्वीरों से ज्यादा खौफनाक है। रिद्धिसिद्धि लोटस पार्क सोसाइटी बोरियाकला इलाके में है। सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत पंकज कुमार सिंह के साथ मारपीट कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड किया। नशे के लिए के पैसे नहीं देने से आक्रोशित बदमाशों ने युवक की बेदम पिटाई की।यह गुंडई अमन डॉन गैंग के नाम से संचालित गैंग के गुर्गों ने की। सभी आरोपी फरार हैं। मुजगहन थाना पुलिस की ओर से अब तक किसी की भी गिरफ्तारी की खबर नहीं हैं।
इधर खमतराई में चाकू से हमला, कारण वही
रायपुर, 19 मई। खमतराई इलाके में शनिवार रात अधेड़ पर जानलेवा हमला हो गया। शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर योगेश यादव ने गिरधर साहू पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 118-1, 119-1, 126-2, 296 का अपराध दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक लक्ष्मी साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शनिवार को वह अपने पति के साथ रावांभाठा सिपेट खाना बनाने गई थी। गिरधर उसे वहां छोडक़र वापस घर आ रहा था। तभी रास्ते में मोहल्ले का योगेश यादव ने गिरधर का रास्ता रोक लिया और शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगा। जिसे गिरधर के मना करने पर योगेश सने जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का और अपने पास रखे चाकू से उस पर जान लेवा हमला कर दिया। इस हमले में गिरधर को जांघ, पीठ पर चोट आई। घायल का स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। सूचना पर पुलिस ने अस्पताल में पीडि़त का बयान लेकर योगेश यादव के खिलाफ धारा 296,118(1),119(1), 126(2) का अपराध दर्ज कर हिरासत में ले लिया।