रायपुर

17 करोड़ की ठगी करने वाले फरार ठग गिरफ्तार
18-May-2025 8:13 PM
17 करोड़ की ठगी करने वाले फरार ठग गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 मई। गोबरा नवापारा पुलिस ने 17 करोड़ की ठगी करने वाले फरार ठग को गिरफ्तार किया है। इसने इलाके के 150 से अधिक लोगों को ठगा था। गोबरा पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और  देर शाम तक पूरे मामले का खुलासा करने की जानकारी दी है।

फर्जी खातों में 4 करोड़ का लेन देन, 10 गिरफ्तार: पुलिस ने फर्जी खातों में लेन देन करने वाले 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार ये लोग लेन देन के एवज में 5-6 हजार रूपए लेते थे। इन पर 4 करोड़ से अधिक के लेनदेन के आरोपों की जांच कर रही हैं।  राजिम पुलिस को समन्वय पोर्टल से यह इनपुट मिला था । पुलिस  देर शाम तक पूरे  मामले का खुलासा करेगी।


अन्य पोस्ट