रायपुर

सीजीएसटी का साइकल मैराथन
18-May-2025 8:12 PM
सीजीएसटी का साइकल मैराथन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 मई। सी- जीएसटी रायपुर कमिश्नरी ने  रविवार को फिट इंडिया मूवमेंट के सहयोग से एक भव्य साइकिल मैराथन का आयोजन किया।  प्रधान आयुक्त, सीजीएसटी पराग बोरकर ने  हरी झंडी दिखाई।

इसके बाद सतीश दुबे, प्रशिक्षक, साई, कैट  के प्रदेश अध्यक्ष परमानन्द जैन ने भी संबोधित किया। श्री बोरकर ने कहा कि इस साइकिल मैराथन का उद्देश्य नागरिकों को स्वास्थ्य, फिटनेस, जीएसटी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ अधीक्षक एम राजीव ने किया । इस आयोजन में  सुधाकर पांडेय, एडिशनल कमिश्नर मिर्जा शाहिद बेग, एल एन त्रिपाठी,  केके बरिहा सभी सहायक आयुक्त, युवा कैट के अध्यक्ष  प्रशांत ठाकुर आदि शामिल थे।


अन्य पोस्ट