रायपुर

पेट्रोल पंप में महिला कर्मी के साथ बदसलूकी एफआईआर, मोहल्ले के बदमाश ने चाकू चलाया
28-Apr-2025 3:44 PM
पेट्रोल पंप में महिला कर्मी के साथ बदसलूकी एफआईआर, मोहल्ले के बदमाश ने चाकू चलाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 अप्रैल।
शहर में कलल रात पेट्रोल डलवाने की बात को लेकर महिला पंप कर्मी के साथ बदसलूकी, घर न जाने की बात को पर नशेड़ीे ने युवक पर चाकू हमला और सनकी ने बीच सडक़ कार रूकवाकर बाप-बेटी को धमकाया। इस दौरान जान से मारपे की धमकी देकर गाड़ी में तोछफोड़ भी हो गई। 

खमतराई पुलिस के मुताबिक पवन कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह े भगत सिंह चौक भनपुरी में रहता है। और रामजी पेट्रोल पंप भनपुरी में मैनेजर है। कल रात पेट्रेाल पंप में रात 9:30 बजे शत्रुघन वर्मा उर्फ सत्तू  पंप में  पेट्रोल डलवाने के लिये आया था। उसी समय एक कार भी वहां आ गई।  तब वहां काम कर रही लडक़ी पेट्रेाल भरने कार की ओर चली गई। इस बात से नाराज शत्रुघन वर्मा लडक़ी के साथ बदसलूकी करने लगा। बाइक में पहले पेट्रेाल न ड़ालने की बात को लेकर गाली गलौज करने लगा। इसे देख वहां काम रने वाले अन्य कर्मी झगड़ा शांत कराने आए तो शत्रुहन वर्मा ने उसने साथ भी गाली गलौज कर हाथापाई शुरू कर दी। बीच बचाव करने पर पवन कुमार पर भी हाथ मुक्का से हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में काउंटर रिपोर्ट दर्ज किया है। दोनों पक्षों से पूछताछ कर आरोपी के खिलाफ 296, 115-2, 351-2 और 3-5 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई किया गया। 

उधर पंडरी इलाके में मछली मार्केट के पास चन्द्रशेखर नगर लोधीपारा  में शनि-रवि की रात को अमित बंसोड़ ने मोहल्ले के रहले वाले मुकेश पर चाकू से पीठ और जांघ पर मारकर घायल कर दिया। घायल का नजदीक के अस्पताल में इलाज कराया गया। 

 

 

मुकेश ने इसकी रिपोर्ट पंडरी थाना में दर्ज कराई ह िवह  26 को रात करीबन 11 बजे मोहल्ले में चन्द्रशेखर नगर चौक पर बैठा था। उसी समय मोहल्ले का अमित बंसोड नशे में उसके पास आकर हट यहां से घर जा बोला, जिससे मैं क्यो जाउंगा कहने पर दोनों मे विवाद हो गया।  अमित बंसोड ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे किसी धारदार चीज से जांघ, कल्हे और पीठ पर हमला कर दिया। इस समले में मुकेश बुरी तरह घायल हो गया। 

पुरानी बस्ती इलाके  के भाठागांव में घरेलू विवाद के बीच झगड़ा शांत कराने गए अधेड़ को उसके ही बहु और बेटे ने जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के से पिटाई कर दी। अधेड़ ने बहु और बेटे के खिलाफ पुलिस में मारपीट के प्रकरण दर्ज कराया है। 


अन्य पोस्ट