रायपुर
सीजीएसटी, कस्टम्स, सेंट्रल एक्साइज में 21 आयुक्तों के तबादले
22-Apr-2025 6:08 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 22 अप्रैल। सीजीएसटी, कस्टम्स और सेंट्रल एक्साइज विभाग के भोपाल जोन में डिप्टी कमिश्नर, असिस्टेंट कमिश्नर, अतिरिक्त आयुक्त और संयुक्त आयुक्त स्तर के 21 अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई है। जो इस तरह से है। हिमांशु शेखर शाह- ऑडिट, भोपाल से, रायपुर, पटेल हितेश विपिनचंद्र, रायपुर से इंदौर, चैतन्य पुखऱाज त्रिवेदी, रायपुर से, इंदौर, मनोज कुमार, अपील, रायपुर से ऑडिट, भोपाल, खंडागले पाटिल पंकज पंडित रायपुर, हर्ष राज, संयुक्त आयुक्त रायपुर से अपील रायपुर।रजत सक्सेना, संयुक्त आयुक्त रायपुर से कस्टम्स इंदौर।प्रभात डंडोतिया, अतिरिक्त आयुक्त ऑडिट रायपुर से जबलपुर।सचिन पी.आर., अतिरिक्त आयुक्त अपील रायपुर से रायपुर।सुधाकर पांडे, अतिरिक्त आयुक्त यूओपी से ऑडिट रायपुर अमित चौधरी, संयुक्त आयुक्त यूओपी से रायपुर।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे