रायपुर
तीन चेक चुरा कर 1.40 लाख रुपए निकाल लिए
20-Apr-2025 2:33 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 अप्रैल। एग्रो प्रोडक्ट शॉप से तीन चेक चोरी कर 1.40 लाख रूपए विथ ड्रा कर लिए गए। माना पुलिस के मुताबिक बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी अनिल जायसवाल गुरू एग्रो प्रोडक्ट शॉप का संचालक है। उसकी दुकान डूमरतराई के नकोडा काम्पलेक्स में है। 30मार्च को किसी अग्यात ने दुकान से तीन चेक चुरा लिए। और उसमें अलग अलग रकम भरकर कुल 1.40 लाख रूपए निकाल लिए। अनिल को इसकी भनक शनिवार को सालाना हिसाब मिलान के दौरान लगी। जब खाते में रकम कम और चेक बुक में तीन पन्ने कम मिले। अनिल ने धारा 303-2 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस अनिल के खाते वाले बैंक और दुकान के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे