रायपुर

संडे ऑन साइकिल
07-Apr-2025 5:42 PM
संडे ऑन साइकिल

रायपुर, 7 अप्रैल। रविवार को फिट इंडिया मिशन के तहत ‘‘संडे ऑन साइकिल‘‘ अभियान आयोजित किया। इसमें रायपुर पुलिस एवं साई के लगभग 150 सदस्य रक्षित केन्द्र से अनुपम गार्डन तक साइकल चलाया। गार्डन में  दैनिक शारीरिक गतिविधियों के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।

 


अन्य पोस्ट