रायपुर
श्री हनुमान सेवा दल ने राम नवमी पर बाटा रामरक्षा स्त्रोत
07-Apr-2025 5:41 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 अप्रैल। प्रभु राम नवमी के शुभ अवसर पर जयस्तंभ चौक में श्री हनुमान सेवा दल द्वारा श्री राम की कृपा पाने और सभी कष्ठ से मुक्ति पाने के लिए किए जाने वाले रामरक्षा स्त्रोत की 3051 पुस्तक का वितरण किया गया। सेवा दल के अध्यक्ष पंकज मिश्रा ने कहा कि लोगों को सनातन और भारत के मूल से अवगत कराने का कार्य श्री हनुमान सेवा दल कर रहा है। आज के वितरण कार्यक्रम मे मुख्य रूप से,प्रशांत दुबे,रोमी वोरा,अमित शर्मा,हेमंत पाल,कुणाल दुबे,हेमंत पटेल,अमित दीवान,ऋषभ खेतान,संस्कार पांडे,जितेंद्र यादव,विनायक तिवारी,विकास जुसेजा,संतोष राव,सचिन पांडे,गोपी जाल,विकेश देवांगन,संजू ठाकुर,प्रदीप पांडे,सुमित खण्डेलवाल,अपूर्व विश्वास,आदि साथी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे