रायपुर
पुष्पा देवी डागा का निधन
07-Apr-2025 12:21 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 7 अप्रैल। कुसुम विला, रिंग रोड़ नं. 1 निवासी श्रीमती पुष्पा देवी डागा का निधन हो गया। वे मोहनलाल डागा की पत्नी थी। उनकी अंतिम यात्रा 7 अप्रैल, शाम 4:30 बजे, कुसुम विला, एयरटेल ऑफिस के सामने, रिंग रोड नं. 1 से माड़वाडी श्मशान घाट जाएगी।
श्रीमती पुष्पा देवी डागा बलदेव डागा की माँ और अनिरुद्ध, अनुराग व अभिनव की दादी थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे