रायपुर

8 ग्राम हेरोइन के साथ एक गिरफ्तार, घूम घूमकर बेचता था
06-Apr-2025 7:49 PM
8 ग्राम हेरोइन के साथ एक गिरफ्तार, घूम घूमकर बेचता था

रायपुर, 6 अप्रैल। डीडी नगर इलाके में  थर्ड जेंडर सेंटर के बाजू श्मशान घाट जाने वाली सडक पर युवक तरुण बजाज 29 साकिन वालफोर्ट गार्डन, मकान नंबर 47 को हेरोइन चि_े के साथ गिरफ्तार किया। वह एक्टिवा में घूम घूमकर बेच रहा था। उसे पकड़ कर एक्टिवा,सीजी04/एम एल/1911,सैमसंग का मोबाईल 8.00 ग्राम हेरोइन  कीमत  80000/- जब्त किया। उसे धारा 21(बी) एनडीपीएस के तहत एक्ट  न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट