रायपुर
नए एप पर सट्टा खिला रहा युवक गिरफ्तार
27-Mar-2025 5:53 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 27 मार्च। तेलीबांधा पुलिस ने गली नंबर-7 में मोबाईल फोन पर ऑनलाईन सट्टा खिला रहे युवक को गिरफ्तार किया। पूूछताछ में उसने अपना नाम राज जसूजा बताया। उसके मोबाईल फोन को चेक करने पर वह vazirech.com नामक वेबसाईड में आई.डी.लेकर ऑन लाईन सट्टा खिला रहा था। राज से फोन, दांव पर लगे 5,600/- रूपए जप्त कर धारा छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 एवं 111 बी.एन.एस. का अपराध दर्ज किया गया ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे