रायपुर
पुराने एसएसपी ने जिन्हें बाहर भेजा था सभी पुराने थाने लौट आए
27-Mar-2025 4:34 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 मार्च। राजघानी जिले के पुलिस बल में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। एसएसपी ने यहां एक साथ 121 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर किए है। इनमें 6 एसआई, 23 एएसआई, 13 हवलदार, 17 महिला हवलदार, 52 सिपाही शामिल है। वहीं एसआई से लेकर सिपाही तक 47 कर्मचारी रिजर्व लाइन से थाने भेजे गए हैं। इनमें वे पुलिसकर्मी भी शामिल है, जो लंबे वक्त से रिजर्व बल में अटैच है उन्हें थानों में जिम्मेदारी दी गई है। इनमें से अधिकांश वे हैं जिन्हें पूर्व एसएसपी ने रिजर्व लाइन भेजा था या वर्षों बाद शहर से बाहर के थाने स्थानांतरित किया था । नए एसएसपी आने के बाद सभी पुराने थाने लौटने में सफल रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे