रायपुर

रायपुर, 16 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ गौसुल आजम कमेटी बैजनाथपारा मंगलवार को जुलूसे गौसिया निकाला। जो महबूबिया चौक बैजनाथपारा से शहर के विभिन्न मार्गो दरगाहों से होता हुआ सीरत मैदान बैजनाथपारा पहुंचा। जहां मौलाना तौसीफ रजा खान (बरेली) मौलाना मो. हाशिम अशरफी (कानपुर) ने परचम कुशाई की।और हजरत मौलाना एहतेशाम अली फारूकी ने गौस पाक की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर गौसुल आजम एवार्ड मौलाना मो. अली फारूकी शहर काजी को दिया गया। एवं मोफक्किरे इस्लाम एवार्ड सडॉ. अरशद मेमन , जावेद मो. कुरैशी को दिया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अलीशा खान (अजीज पब्लिक स्कूल, मोवा), द्वितीय पुरस्कार शिफा नाज (गरीब नवाज स्कूल, बैजनाथपारा) एवं तृतीय पुरस्कार आमीना निशाद (इकरा स्कूल, राजातालाब) को दिया गया।
बेहतरीन जुलूस का प्रथम पुरस्कार पारस नगर को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार संजय नगर को दिया गया एवं तृतीय पुरस्कार दावते इस्लामी को दिया गया।
जुलूस मे विशेष रूप से मो. फुरकान, डॉ. मुजाहिद अली फारूकी, हाजी परवेज अख्तर नदीम मेमन, इकबाल शरीफ, बदरूद्दीन खोखर, डॉ. अतीकुर रहमान, हसरत खान, शोबी, शकील चौहान, मौलाना अ. रज्जाक, मौलाना जहीरूद्दीन, शब्बीर कुरैशी, नासिर , कादिर , रमीज अशरफ, मोईन , एहफाज कुरैशी ने जुलूस के संचालन मे अहम भूमिका निभाई ।