रायपुर
पत्नी की बीमारी ठीक नहीं हुई तो पुन: हिंदू धर्म अपनाकर घर वापसी
13-Oct-2024 9:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजपुर,13 अक्टूबर। ग्राम पंचायत लाऊ में पत्नी के बीमारी से तंग पहाड़ी कोरवा द्वारा ईसाई धर्म अपनाकर पत्नी की झाडफ़ूंक करवाने का मामला सामने आया है। जब बीमारी ठीक नही हो पाई तो वह पुन: हिंदू धर्म अपनाकर घर वापसी की।
मामला ग्राम लाऊ का है, जहाँ करीब छ: वर्ष पहले लाऊ निवासी गाँझा पहाड़ी कोरवा अपनी पत्नी रजपतिया पहाड़ी कोरवा के बीमार होने पर धर्म प्रचारकों के बहकावे में आकर ईसाई धर्म अपना लिया था।
करीब पाँच वर्ष बीत जाने के बाद भी उसकी पत्नी की बीमारी ठीक होने की बजाय और बढऩे लगी तो उसने ग्राम लाऊ के हिंदुओं से संपर्क किया। जिसके बाद उसने दुर्गा नवमी पर माँ महामाया प्रांगण स्थित माँ गायत्री मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ घर वापसी करते हुए पुन: हिंदू धर्म अपना लिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे