रायपुर

रिमोट दबाकर रावण दहन किया सीएम ने
13-Oct-2024 4:17 PM
रिमोट दबाकर रावण दहन किया सीएम ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 अक्टूबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार शाम रायपुर के डब्ल्यूआरएस कॉलोनी और दूधाधारी मठ  मैदान में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि माता कौशल्या की नगरी और भांचा श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में रावण रूपी जो भी बुराई है, उसको हम सब मिलकर दूर करने का संकल्प लेना होगा। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर भगवान श्रीराम के जयकारे के बीच रिमोट का बटन दबाकर रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाथ के विशालकाय पुतले का दहन किया।

रावण वध का कार्यक्रम पारंपरिक ढंग आयोजित हुआ। इस मौके पर भगवान राम और रावण की युद्ध गाथा का मंचन हुआ और अंत में रावण के विशालकाय पुतले का दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया गया। कार्यक्रम स्थल पर आतिशबाजी और उत्सव का माहौल रहा। उपस्थित लोगों ने रावण दहन के बाद हर्षोल्लास के साथ एक-दूसरे को विजयादशमी की बधाई दी।

कार्यक्रम को रायपुर उत्तर के विधायक  पुरंदर मिश्रा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक  कुलदीप सिंह जुनेजा, शहर भाजपा अध्यक्ष जयंती  पटेल,  तोशेन्द्र देव साय, आयोजन समिति के प्रमुख  जी.स्वामी, कलेक्टर गौरव कुमार सिंह, एसएसपी  संतोष सिंह, आयोजन समिति प्रमुख के पदाधिकारी मंचस्थ रहे।


अन्य पोस्ट