रायपुर

गरीब दिव्यांग महिला की जमीन पर बनाया रोड नाली,तहसीलदार कि रिपोर्ट जेसी नहीं मानते
13-Oct-2024 4:03 PM
गरीब दिव्यांग महिला की जमीन पर बनाया रोड नाली,तहसीलदार कि रिपोर्ट जेसी नहीं मानते

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 अक्टूबर।  कुछ महीने पहले ही भूमाफिया के कब्जों को लेकर तहसीलदार की रिपोर्ट मांगने वाले निगम जोन कमिश्नर (जेसी)अब उनहीं तहसीलदार की रिपोर्ट को नहीं मान रहे । क्योंकि तहसीलदार ने एक गरीब महिला की जमीन पर रिपोर्ट देगी। इरादा साफ है कि गरीब महिला से बदले में कुछ नहीं मिलेगा। जोन क्रमांक 2 पर आरोप है कि गलत जानकारी देकर शासन को गुमराह किया। इस पर तहसीलदार रायपुर ने  अपनी रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दी है। जेन कमिश्नर का कहना है कि हम तहसीलदार के आदेश को नहीं मानते।

दानवीर भामाशाह वार्ड गुढिय़ारी जोन 2 कमिश्नर ने  हाई कोर्ट में गलत जानकारी देकर दृष्टिहीन महिला की जमीन में रोड नाली बना दी। जॉन कमिश्नर एसडीम को प्रतिवेदन देने से इनकार कर रहे। पूरा मामला रायपुर कलेक्टर के संज्ञान में है रायपुर कलेक्टर भी चाह रहे है कि इस महिला को मुआवजा मिल जाए। परंतु जोन कमिश्नर  2 बार-बार गलत जानकारी दे रहे। इसे लेकर  दानवीर भामाशाह वार्ड तुलसी नगर के सभी नागरिक आक्रोशित हैं। उन्होंने उपमुख्यमंत्री अरुण साव से भेंट कर जोन कमिश्नर जोन क्रमांक-2 की मनमानी वह भ्रष्टाचार से अवगत कराते हुए शीघ्र जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग की।


अन्य पोस्ट