रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 अक्टूबर। परिवार से भटक कर तिल्दा और रायपुर पहुंचे तीन बच्चों को आरपीएफ ने घर वापस भेजा। बीते मंगलवार को रात दो बच्चे को रेलवे पीएफ नं.2 तिल्दा मे घूमते हुए मिले। गश्त कर रहे आर पी एफ सिपाही के अपना घर झारसुगुड़ा उड़ीसा मे होना और भटक कर ट्रेन मे तिल्दा आना बताया। दोनों बालकों को सुरक्षित रख अगले दिन रायपुर चाइल्ड लाइन की चाइल्ड केयर कमेटी को सौंपा गया।
इसी तरह से प्लेटफार्म चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन रायपुर के प्लेटफार्म 7 में खड़ी 08276 ट्रेन में एक बालक को अकेले बैठे पाया। पूछताछ करने पर उसने पता मंदिर हसौद थाना मंदिर हसौद और बताया कि वह खल्लारी मेला देखने अपने परिवार के साथ गया था। वापसी में सभी परिजन मंदिर हसौद रेल्वेवस्टेशन में उतर गये एवं बालक को भुलवश छोड़ दिया। और मंदिर हसौद से रायपुर आ गया। उसे रोता देखकर रेसुब के जवानों ने बालक को रेसुब पोस्ट रायपुर लाकर चाईल्ड लाईन रायपुर के प्रतिनिधि को सुपूर्द किया।