रायपुर
फारूख, उमर अब्दुल्ला को शिव ग्वालानी ने दी बधाई
10-Oct-2024 2:14 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 10 अक्टूबर। श्रीनगर में जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री रहे डाक्टर फारुख अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला, जरूर अब्दुला से लेखक शिव ग्वालानी ने मुलाकात की । उन्होंने उमर अब्दुल्ला को पुन सीएम बनने पर छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछा पहनाकर बधाइ दीं ।साथ ही अपनी लिखी किताब मास्टर आफ नथिंग ङ्खष्ठ भी भेंट की।
शिव ग्वालानी ने उमर अब्दुल्ला से छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया।शिव ग्वालानी के साथ सीए रवि ग्वालानी भी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे