रायपुर

इलेक्ट्रानिक दूकान में सेंधमारी, 2 लाख का सामान पार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 अक्टूबर। पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर के घर कल रात चोरी हो गई। इंजीनियर परिवार के साथ मां दंतेश्?वरी के दर्शन के लिए दंतेवाड़ा गए थे। तब उनके घर में चोरी की एक बड़ी घटना हुई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। टिकरापारा स्थित रावतपुरा फेस 1 निवासी देवेंद्र मत्स्यपाल के घर से गहने, नगद समेत करीब 7 लाख रुपये के सामान पार कर दिए। देवेंद्र की सूचना पर पुलिस मौके पर जांच कर रही है। पुलिस कॉलोनी और घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज से चोरों की पड़ताल कर रही है ।
इलेक्ट्रानिक की दूकान-गोदाम में परसो रात चोरी हो गई। अज्ञात चोर दूकान में लगे शटर का ताला तोडक़र गोदाम में रखा इलेक्ट्रानिक सामान कुल 2 लाख की चोरी कर ले गया।
जानकारी के मुताबिक सोमित इसरानी ने इसकी रिपोर्ट राजेंद्र नगर थाना में दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि वह आनंद विहार तेलीबांधा में रहता है। उसका अमलीडीह रोड वैशाली रेसीडेंसी के सामने श्री इलेक्ट्रीक्स के नाम से इलेक्ट्रीक की दुकान और गोडाउन है। 7-8 की रात को उसके दूकान,गोदाम में चोरी हो गई। सोमित इसरानी ने बताया कि रोज की तरह वह सोमवार को रात में दूकान और गोदाम के शटर में ताला लगाकर घर चला गया था। जो दूसरे दिन सुबह दूकान खोलने के लिए आया तो देखा कि दूकान में लगे शटर का ताला टूटा हुआ था। अंदर गोदाम में जाकर देखा तो दूकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था। सामान का मिलान करने पर गोदाम से कॉपर वारय का बंडल, पंखा, स्वीच, साकेट और कंपनी का 25 फ्लड लाईट 18 स्ट्रीट लाईट 24, 6 रेगुलेटर, प्लेट अन्य सामान नहीं थे। आफिस में रखे 25,000 नगदी नहीं थे। उसे को अज्ञात चोर शटर का ताला तोडक़र चोरी कर ले गया। इस बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं हुई।
अज्ञात चोर दूकान से 2 लाख रूपए का इलेक्ट्रानिक सामान कर चोरी कर ले गया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 331-4, 305 का अपराध दर्ज किया है। आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरेपी की पतासाजी की जा रही है।
बोरियाखुर्द के श्रद्धा विहार कालोनी निवासी लाला राम साहू की होंडा पैशन बाइक सीजी 04 केजे 3347 चेर ले भागे। इधर लाभांडी शराब दुकान के पास से कल रात भावना नगर निवासी पारस बाग की बाइक सीजी 04 एम 6881 चोरी हो गई।