रायपुर
आज और कल रायपुर से नवरात्रि स्पेशल पैसेंजर
08-Oct-2024 2:41 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 8 अक्टूबर। नवरात्रि मेले को देखते हुए दपूमरे रायपुर-डोंगरगढ़-रायपुर के ही बीच आज और कल (7-8) विशेष यात्री ट्रेन (पैसेंजर) चला रहा है। 8 डिब्बों की यह ट्रेन रायपुर से रात 21.25 रवाना होकर रात 23.45 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी। और वापसी में डोंगरगढ़ से पहट में 03.40 रवाना होकर 6.20 बजे रायपुर पहुंचेगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे