रायपुर

घर-आफिस के बाहर खड़ी बाइक चोरी
08-Oct-2024 2:39 PM
घर-आफिस के बाहर खड़ी बाइक चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 अक्टूबर।  शहर में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। चोर गिरोह बड़े कारखानों और भीड़ भाड़ से अलग जहां पर मंजदूरों के वाहन खड़ी कर काम से चले जाते है। इस दौान अज्ञात चोर इलाके की रेकी की गाडिय़ों की भीड़ में मास्टर की या लॉक तोडक़र गाडिय़ां चोरी कर ले जाते है। ऐसा ही मामला उरला इलाके में हो गया। अज्ञात चोर उरला इस्पात कंपनी में मजदूर का काम करने वाले संजय कुमार की बाइक सीजी 25 डी 9915 की बाइक को कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया।

संजय साहू ने पुलिस को बताया कि वह शहीद नगर बीरगांव में रहता है। और ईश्वर  इस्पात में फिटर का काम करता है। पखावाड़े भर पहले उसकी बाइक चोरी हो गई। अज्ञात चोर पार्किंग में खड़ी बाइक का ताला तोड़ उसे चोरी कर ले गया। संजय ने शाम जब पार्किंग मेंं आकर देखा तो उसेी बाइक वहां नहीं था। आसपास पूछताछ करने पर भी कोई जानकारी नहीं हुई। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 303-2 का अपराध दर्ज कर पतासाजी की जा रही है। उधर खमतराई में भी बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई है। रानीसागर आरंग का निवासी बेनीराम साहू ने पुलिस को बताया कि उसका लडक़ा  ओमकार साहू उसकी बाइक सीजी 04 एनएम 3476 से अपने आफिस ट्रांसपोर्ट नगर रावांभाठा गया हुआ था। जहां उसने अपनी बाइक को वर्मा ट्रांसपोर्ट के पास खड़ी कर  ड्रायवरी करने चला गया था। और दूसरे दिन वापस आया। ओमकार आफिस की गाड़ी खड़ी कर घ्ज्ञक्र जाने के लिए जहां बाइक खड़ी किया था, वहां जाकर देखा तो बाइक वहां नहीं था। आसपास पूछताछ करने पर भी कुछ पता नहीं चला। उसे कोई अज्ञज्ञत चोर चोरी कर ले गया। इसकी शिकायत बेनी राम साहू ने थाना में की। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 303-2 का अपराध दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।


अन्य पोस्ट