रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 अक्टूबर। त्यौहारी सीजन के लिए बड़े पैमाने पर बेनामी कच्चे धातुओं (सोने चांदी)के स्टाक करने की तैयारी कर रहे सराफा बाजार को एक बड़ा झटका लगा। कारोबारी इसे त्यौहारी सीजन में प्रशासन ने सराफा में हाथ डालना मान रहे हैं। पुलिस ने मौदहापारा इलाके में 8-9 करोड़ रूपये कीमत की 928 किलो चांदी का जखीरा जप्त किया। यह चांदी किसके लिए लाया गया, पक्के बिल का था या कच्चे का इसकी जांच शुरू कर दी गई है। वहीं सराफा कारोबारी फिलहाल इस कार्रवाई के पचड़े में नहीं पडऩा चाह रहे । सभी ने नजरअंदाज करने का फैसला किया है। जब तक कि किसी भी कारोबारी को पुलिस या जीएसटी की नोटिस या बुलावा नहीं आता।
सोमवार दोपहर वाहन चेकिंग के दौरान अशोक ले-लैण्ड वाहन में यह चांदी का जखीरा जब्त किया गया । प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही जी.एस.टी. विभाग से की जा
रही है। नवरात्र पर्व पर अपराध की रोकथाम सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों सहित संदिग्ध वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है। सोमवार दोपहर केके. रोड मौदहापारा में अशोक ले-लैण्ड वाहन क्रमांक सी जी/04/पी व्ही/9088 को चेक करने रोकवाया गया, वाहन में 1 ही व्यक्ति सवार था।पूछताछ में अपना नाम सन्नी कुमार सिंह निवासी डी.डी.नगर रायपुर बताया। वाहन को चेक करने पर 51 कार्टूनों में चांदी कुल वजन लगभग 928 किलोग्राम मिला । पुलिस ने प्रारंभिक पड़ताल में यह चांदी विमान से आने की जानकारी दी थी ।और वाहन चालक से पूछताछ करने व वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा पेश किये गये दस्तावेज संतोष जनक नहीं थे।
इस पर पुलिस की सूचना पर जी.एस.टी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर चांदी 928 किलोग्राम चांदी जप्त कर जांच शुरू कर दी है।
सन्नी सिंह से पूछताछ की गई और पुलिस ने फारवर्ड-बैकवर्ड लिंक तलाशे तो यह खुलासा भी हो गया कि पूरी चांदी फ्लाइट से संभवत: दिल्ली से यहां आई थी। कार्गो को रायपुर एयरपोर्ट पर उतारकर छोटा हाथी से शहर में लाया जा रहा था। करोड़ों रुपए की चांदी को लाने के इस तरीके पर भी पुलिस गुस्से में आ गई। क्राइम ब्रांच के अफसरों ने पकड़े गए युवक को जमकर फटकार लगाई कि बड़ी लूटपाट का खतरा पैदा हो सकता है। मौदहापारा पुलिस ने भी इस कार्रवाई का श्रेय लेने से इंकार किया है। उसका कहना है कि जीएसटी और क्राइम ब्रांच ने मौदहापारा इलाके में कार्रवाई की है, हमने नहीं।
संदिग्ध व्यक्ति - सन्नी कुमार सिंह पिता वीरेन्द्र सिंह 37 साल निवासी डी.डी.नगर रायपुर।
सराफा कारोबारियों के प्रश्न
त्यौहारी सीजन में इतना माल तो कच्चे पक्के में रोज आता है। लेकिन इतना माल फ्लाइट में आ ही नहीं सकता। क्योंकि वहां कई तरह से कार्टून की जांच होती है, बिल बिल्टी सबकुछ शो करना होता है। यह माल किसका है यह तो वाहन चालक ही बताएगा। दोपहर पकड़ाया 1700 किलो का माल, शाम को जारी पुलिस की प्रेस विग्यप्ति में 982 किलो कैसे हो गया। बाकी 800 किलो के क्या बिल थे या झोल कर दिया गया। पूरी कार्रवाई में पुलिस ने बीएनएस की धारा 102 की कार्रवाई न करते हुए जीएसटी को देने में जल्दबाजी क्यों दिखाई? इस पूरी कार्रवाई में पुलिस और जिला प्रशासन की भूमिका की जांच हो।