रायपुर
सतबहिनिया मंदिर में 97 मनोकामना ज्योति
06-Oct-2024 11:01 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 6 अक्टूबर। पुरानी बस्ती बंधवापारा स्थित सतबहिनिया माता मंदिर में 97 श्रद्धालुओं ने मनोकामना ज्योति प्रचलित की है। मंदिर के आचार्य पं विजय कुमार झा एवं पं उमेश पांडे ने बताया है कि प्रतिदिन माता जी का पंचरंग श्रृंगार भोग आरती व ज्योति कलश की व्यवस्था अनिल यादव, लक्ष्मीकांत यादव, मन्नू लाल यादव, शेखर पंसारी, अजीत यादव आदि की पूरी टीम माता जी की सेवा में संलिप्त है।पंचमी और अष्टमी को विशेष श्रृंगार, 11 अक्टूबर को प्रात हवन पूर्णाहुति,भोग भंडारा के बाद रात्रि में ज्योति विसर्जन किया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे