रायपुर

एक माह में 40 बुलेट-बाइक चालकों पर 4.48 लाख से अधिक जुर्माना
06-Oct-2024 10:58 PM
एक माह में 40 बुलेट-बाइक चालकों पर 4.48 लाख से अधिक जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 अक्टूबर। आजाद चौक पुलिस ने  1 माह केे दौरान ट्रंक एंड ड्राइव , नाबालिग बाइक  चालकों  मोडिफाईड साइलेंसर वाले बाइक-बुलेट के के खिलाफ धरपकड़  अभियान चलाया। इस दौरान इन चालकों से  4,48,700 रूपये का जुर्माना वसूला गया। इनमें 32 नशेडी चालकों पर 3.20 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया । अव्यस्क बालकों को वाहन चलाने हेतु देने पर तीन सवारियों वाले मामले न्यायालय में पेश कर 87,000 रूपए का जुर्माना वसूला गया।

बुलेट में कंपनी से लगे साइलेंसर को चेंज कर फटाके के आवाज़ वाले  मोडिफाईड साइलेंसर लगाने वाले 8 बुलेट चालकों पर 40,000 रूपये का चालान  काटा गया। और साइलेंसर जब्त किए गए ।

इनके खिलाफ धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही कर वाहन जप्त कर प्रकरण न्यायिक दण्डाधिकारी न्यायालय पेश किये जाने पर प्रत्येक चालको पर 10 -10,000 रूपये का जुर्माना किया गया। तीन नाबालिग चालको के वाहन जप्त कर धारा 4/181 मोटर व्हीकल एक्ट के प्रकरण किशोर न्याय बोर्ड माना पेश किए गए। इनसे कुल 1700 रूपये  वाहन स्वामी  पर कुल 87,000 रूपये का जुर्माना किया गया।


अन्य पोस्ट