रायपुर

दो साल से लिवइन में रह रही युवती ने की खुदकुशी
04-Oct-2024 7:29 PM
 दो साल से लिवइन में रह रही युवती ने की खुदकुशी

शादी के दबाव पर मारपीट करता था प्रेमी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 अक्टूबर। राजेद्रनगर इलाके में कल एक महिला की लाश फंदे पर लटकी मिली। महिला ने गले में फंदा ड़ालकर खुदकुशी कर ली। महिला ने अपने ही घर में फांसी लगाई है।

पुलिस के मुताबिक मृतिका की पहचान भारती मिश्रा बताई जा रही है। पिछले दो साल से राजेंद्र नगर क्षेत्र के सोलस हाईट के फ्लेट में लिव इंन रिलेशनशिप में अशोक द्विवेदी के साथ  रहती थी। अशोक द्विवेदी पहले से शादी शुदा है। और भारती के साथ रिलेशन में रहता था।

इस दौरान वो भारती को पसंद करने लगा था। मृतिका भारती को अशोक द्विवेदी बार-बार शादी के लिए दबाव ड़ालता था। इस बात को लेकर आए दिन दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा भी होती थी। ऐसा ही भारती के साथ गुरूवार को हो गया। झगड़े से परेशान होकर मृतिका भारती मिश्रा ने फ्लेट के कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इस बात की सूचना देर शाम हो हुई।

 इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ भारती के परिजनों को घटना की सूचना दि गई। पुलिस ने घटना स्थल सहित आसपास सोसायटी में रहने वाले लोगों से पूछताछ कर अशोक द्विवेदी के खिलाफ आत्म हत्या के लिए उकसाने के मामले में धारा 306 का मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट