रायपुर
जुआ खेलते 4 गिरफ्तार 16 हजार जब्त
04-Oct-2024 7:27 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 4 अक्टूबर। कबीर नगर के गोल चौक के पास जुआ खेलते 4 युवकों को गिरफ्तार कर 16 हजार रूपए जब्त किए गए। इनके विरूद्ध धारा छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) का अपराध दर्ज किया गया। गिरफ्तार युवकों में श्रीकांत देवांगन (36) वर्ष केबीटी 40 थाना कबीर जयप्रकाश अग्रवाल (42) केबीटी 305 फेस 3,आकाश जैन (32) सिंगापुर सिटी ब्लॉक नंबर 3, प्रथम तल मकान नंबर 01 श्व सरस्वती नगर, शिवेंद्र जायसवाल उर्फ लल्ला (20) अटल आवास ब्लॉक नंबर 02, शामिल हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे