रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज़ के नवागत अध्यक्ष डॉ़ रोहित यादव ने 4 अक्टूबर को पूर्वाह्न सेवा भवन में कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर पॉवर कंपनी के एमडी एसके कटियार, राजेश कुमार शुक्ला, भीमसिंह कंवर सहित ईडी व सीई बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर डॉ. यादव ने कहा छत्तीसगढ़ को दिल्ली में अभी भी नो पॉवरकट सरप्लस स्टेट के रूप में जाना जाता है। इसके लिए बीते सालों में मंडल ने बहुत काम किया है। छत्तीसगढ़ की बातों का दिल्ली में बड़ा वजन होता है। आगे बहुत काम करने हैं क्योंकि भविष्य में बिजली की मांग देश के साथ छत्तीसगढ़ में बढऩे वाली है इसलिए बहुत बड़े स्तर पर विस्तार योजनाओं पर काम चल रहा है। चाहे वह ताप, जल और सौर ऊर्जा का क्षेत्र हो। इसके लिए केन्द्र आर्थिक और तकनीकी मदद पहुंचा रहा है। स्मार्ट मीटर और सूर्य घर योजनाओं पर तेजी से काम करना होगा।