रायपुर

दुर्गा देवी साधवानी का निधन
02-Oct-2024 5:56 PM
दुर्गा देवी साधवानी का निधन

रायपुर, 2 अक्टूबर। सेक्टर 2 अवंती विहार, रायपुर निवासी श्रीमती दुर्गा देवी साधवानी (70) का देहावसान 1 अक्टूबर हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा मंगलवार को शाम 4 बजे निवास स्थान से तेलीबांधा मुक्तिधाम गई। आप ज्योतिंदर लाल साधवानी की पत्नी, अजय, भोले वाधवानी की माताजी, महेश, कृष्णा, गोबिंद, सोनू साधवानी की चाची  व किशन, पलाश, आशीष साधवानी की दादी थीं।


अन्य पोस्ट