रायपुर
40 किलो गांजे के साथ तीन सप्लायर, मप्र का एक खरीदार गिरफ्तार
02-Oct-2024 4:23 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 2 अक्टूबर। 40 किलो गांजा के साथ 3 सप्लायर एवं मध्यप्रदेश के एक खरीदार नीरज ताम्रकार समेत 04 गिरफ्तार किए गए हैं। इन्हें पुरानी बस्ती इलाके के राधास्वामी नगर स्थित निर्माणाधीन मकान के पास कार समेत में पकड़ा गया। नीरज पूर्व में भी जी.आर.पी रायपुर से नारकोटिक एक्ट में जेल जा चुका था। वहीं संतोष साहू, इतवारी नागर्ची एवं तुलेश्वर साहू गांजा सप्लायर है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे