रायपुर
आज शाम 15 लाख लोगों को पानी नहीं, बिजली का शटडाउन
26-Sep-2024 3:19 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 सितंबर। नगर निगम आज शाम राजधानी भर में जलापूर्ति नहीं करेगा । 15 लाख लोगों को दिन भर पानी बचाते हुए गुजारना होगा।
कार्यपालन अभियंता (फिल्टरप्लांट ) शरद ध्रुव ने बताया कि विद्युत वितरण कंपनी 33 लाईन विस्तार एवं आवश्यक सुधार कार्य के लिए सुबह 10-2 बजे तक शट डाउन लिया है। इस दौरान ये टंकियों शाम के लिए फिल्टर पानी भर नहीं पाएंगी।
इसलिए 47.5 एम.एल.डी. प्लांट, 80 एम.एल.डी. पुराना, 80 एम.एल.डी. नया एवं 150 एम.एल.डी. से भरने वाली सभी 45 टंकियों से सुबह जलापूर्ति के पश्चात् शाम को नहीं हो सकेगा। शुक्रवार सुबह से नियमित जलापूर्ति जारी रहेगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे