रायपुर
खुले घर में घुसकर जेवर ले भागे
24-Sep-2024 2:12 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 24 सितंबर। छह दिनों के दरम्यान खुले मकान से ताला चोर 55 हजार के जेवर ले भागे। पंडरी मोवा पुलिस के मुताबिक आदर्श नगर मोवा निवासी देवेंद्र वर्मा (39) के घर में यह घटना हुई। 17 सितंबर की रात 9.30 से 22 की सुबह 9.30बजे ये बीच किसी समय चोर घर के भीतर घुसकर आलमारी में रखे जेवर कीमत 55हजार ले भागे। इस दरम्यान घर खुला हुआ था। पुलिस ने धारा 305का अपराध दर्ज कर लिया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे