रायपुर
1.31 लाख का सरिया खरीद भुगतान नहीं किया, रिपोर्ट दर्ज
22-Sep-2024 3:59 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 22 सितंबर। एक माह पहले सरिया खरीदने के बाद से भुगतान नहीं करने वाले के खिलाफ कारोबारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई । शिवनगर हांडीपारा निवासी सिराजुद्दीन खान( 32) की गोकुलनगर में हिना स्टील नाम से लोहे की दुकान है। बीते 24 अगस्त को जयप्रकाश लहरे ने सरिया खरीदा था। कीमत 1.31लाख रूपए है। सिराज ने कल शाम रिपोर्ट करा दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे